चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र, 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राएं जो अभी तक किसी कारणवश पंजीयन (Ragistration) नहीं करा पाएं है उन्हे विश्वविद्यालय द्वारा पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है, पंजीयन दिनांक-19.12.2024 से 20.12.2024 तक करा लेंगे।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या (विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय)
💁♂️ चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सी०बी०सी०एस०) में पंजीयन के संबंध में।
♻️ चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र, 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राएं जो अभी तक किसी कारणवश पंजीयन (Ragistration) नहीं करा पाएं है उन्हे विश्वविद्यालय द्वारा पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है, सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय वेबसाईट (www.lmmu.ac.in) पर On-line के माध्यम से 600/- रूपया भुगतान कर पंजीयन दिनांक-19.12.2024 से 20.12.2024 तक करा लेंगे।
> आप सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पंजीयन की दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति अपने महाविद्यालय में दिनांक-21.12.2024 तक निश्चित रूप से जमा करेंगे।
♻️ यदि किन्हीं छात्र-छात्राओं के मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं लिंग (Gender) को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे....!
No comments:
Post a Comment