- वैसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व की कॉउन्सेलिंग (Round-1 अथवा Round-2) से किसी संस्थान में नामांकित हैं तो Round-1 Counselling की Document Verification हेतु निर्धारित अवधि से पूर्व अपने आवंटित संस्थान में जा कर अपना सभी मूल प्रमाण-पत्र वापस प्राप्त कर लेंगे।
- साथ ही साथ सभी संस्थानों को सूचित किया जाता है कि वे अपने यहाँ DCECE - 2024 के आधार पर पारा मेडिकल [PM] ( इंटरमीडिएट स्तरीय ) पाठ्यक्रमों के Round-1 एवं Round - 2 Counselling के आधार पर पूर्व से नामांकित अभ्यर्थियों को उनके Mobile no. पर नामांकन रद्द होने की सूचना देते हुए संस्थान में दिनांक 26.12.2024 तक बुलाकर उनका सभी मूल प्रमाण पत्र ससमय वापस करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। | इस कार्य हेतु अभ्यर्थी को पर्षद कार्यालय भेजने की आवश्यकता नहीं है
- वैसे सभी अभ्यर्थी जो पूर्व में किसी संस्थान में नामांकित थे और Revised seat allotment में उन्हें कोई अन्य संस्थान आवंटित होता है तो वे पूर्व संस्थान द्वारा निर्गत Money Receipt लेकर अपना Document Verification हेतु उपस्थित होकर Document Verification कराते हुए नामांकन लेंगे। संस्थान उक्त Money Receipt एवं अन्य वांछित अभिलेखों के आधार पर Document Verification करते हुए नामांकन लेंगे।
Revised Round-1 एवं Round - 2 Counselling कार्यक्रम निम्नवत् है;
कार्यक्रम निर्धारित तिथि
1st Round provisional seat allotment : 20.12.2024
Downloading of Allotment order (1st Round) : 20.12.2024 to 31.12.2024
Document Verification and Admission (1st Round) : 26.12.2024 to 31.12.2024
2nd Round provisional seat allotment : 08.01.2025
Downloading of Allotment order (2nd Round) : 08.01.2025 to 14.01.2025
Document Verification and Admission (2nd Round) : 09.01.2025 to 14.01.2025
official notification:-
No comments:
Post a Comment